हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में छात्रों पर फायरिंग का मामला, पुलिस ने दो और आरोपी किए गिरफ्तार - Rewari KLP College

Rewari Crime News: रेवाड़ी में कॉलेज में पढ़ने वाले 3 छात्रों पर उन्हीं के कॉलेज के साथी छात्रों ने हमला कर दिया था. हमले में किसी तरह बचकर भागे छात्रों ने गांव में छिपकर जान बचाई. अब इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Firing On College Students In Rewari
Firing On College Students In Rewari

By

Published : Dec 28, 2021, 7:31 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 3 छात्रों पर फायरिंग (Firing On College Students In Rewari) करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को पहले गिरफ्तार कर लिया था. अब दो और आरोपियों को काबू किया गया है. आरोपियों की पहचान उमेद उर्फ हनी व गोविंद के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने आज 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

क्या था मामला:23 दिसंबर को रेवाड़ी के सेक्टर-4 में रहने वाला तरुण नाम का छात्र अपने चाचा की क्रेटा गाड़ी लेकर दिल्ली रोड स्थित केएलपी कॉलेज में पहुंचा था. यहां से उसने अपने दो दोस्त खिजुरी निवासी अक्षय और मांढैया निवासी साहिल को कार में बैठाया और फिर अभय सिंह चौक से पहले गाड़ी रोककर अंदर ही बात करने लगे. तरुण का आरोप है कि तभी हनी गुर्जर और गंगायचा निवासी युधिष्ठिर बाइक पर सवार होकर तरूण के पास पहुंचे. पहले हनी गुर्जर ने तरूण से गाड़ी का शीशा खुलवाया और फिर उसकी छाती पर पिस्टल लगाकर नीचे उतरने को कहा.

ये पढ़ें-रेवाड़ी में छात्रों की कार पर फायरिंग, कॉलेज के ही दोस्त पर हमले का आरोप

इससे पहले की हनी गोली चलाता तरुण ने गाड़ी को भगा लिया, तभी चंद कदम की दूरी पर आगे 5-6 बाइकों पर 10-15 युवक खड़े हुए थे, जिन्होंने क्रेटा गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए, लेकिन तरूण ने यहां भी सूझबूझ से काम लिया और गाड़ी को बाइपास की तरफ भगा दिया. इसी दौरान उनका पीछा करते हुए हनी गुर्जर और युधिष्ठिर और अन्य आरोपी भी पहुंच गए और उन पर फायरिंग कर दी.

वहीं इसी मामले में पुलिस ने एक आरोपी युधिष्ठिर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और दो आरोपी आज पकड़े हैं. पुलिस ने आरोपी तरूण, युधिष्ठिर और उनके साथियों के खिलाफ धारा 307, आर्म्स एक्ट, 148, 149, 323, 427, 506 के तहत केस दर्ज किया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details