रेवाड़ी: दिल्ली जयपुर हाईवे पर सोमवार देर रात एक हादसा हो गया. दरअसल सड़क पर खड़े ट्राले से एक ट्रक टकरा गया, जिसमें चालक की मौत हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और ड्राइवर केबिन में फंस गया. उसे बहुत मशक्कत के बाद निकाला जा सका. मृतक नूंह का रहने वाला था.
पुलिस को जो शिकायत मिली है उसके मुताबिक नूंह के गांव नहेदा के रहने वाले सोहिल ने बताया है कि उनके पिता जुनैद ट्रक चलाते थे. सोमवार को वो ट्रक में स्पेयर पार्ट्स लेकर अहमदाबाद से दिल्ली आ रहे थे. सोहिल ने शिकायत में लिखा है कि वो भी ट्रक में पिता के साथ मौजूद था. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चांदूवास गांव के पुल पर पहुंचते ही एक ट्रॉला सड़क के बीच में खड़ा हुआ था. उनके पिता ने ट्रक को बचाने की कोशिश की लेकिन ट्रक पीछे से सड़क पर खड़े ट्राले से टकरा गया, जिसके बाद वो केबिन में फंस गये. हादसे में सोहिल भी घायल हो गया है.