हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली जयपुर हाइवे पर खड़े ट्रॉले से टकराया ट्रक, ड्राइवर की दर्दनाक मौत - rewari news in hindi

रेवाड़ी में सोमवार देर रात एक भयानक सड़क दुर्घटना हो गई. दिल्ली जयपुर हाइवे पर हुए एक्सीडेंट (Accident on Delhi Jaipur Highway) में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. मृतक नूंह जिले का रहने वाला था.

Accident on Delhi Jaipur Highway
रेवाड़ी में सड़क दुर्घटना

By

Published : Apr 4, 2023, 9:33 AM IST

रेवाड़ी: दिल्ली जयपुर हाईवे पर सोमवार देर रात एक हादसा हो गया. दरअसल सड़क पर खड़े ट्राले से एक ट्रक टकरा गया, जिसमें चालक की मौत हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और ड्राइवर केबिन में फंस गया. उसे बहुत मशक्कत के बाद निकाला जा सका. मृतक नूंह का रहने वाला था.

पुलिस को जो शिकायत मिली है उसके मुताबिक नूंह के गांव नहेदा के रहने वाले सोहिल ने बताया है कि उनके पिता जुनैद ट्रक चलाते थे. सोमवार को वो ट्रक में स्पेयर पार्ट्स लेकर अहमदाबाद से दिल्ली आ रहे थे. सोहिल ने शिकायत में लिखा है कि वो भी ट्रक में पिता के साथ मौजूद था. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चांदूवास गांव के पुल पर पहुंचते ही एक ट्रॉला सड़क के बीच में खड़ा हुआ था. उनके पिता ने ट्रक को बचाने की कोशिश की लेकिन ट्रक पीछे से सड़क पर खड़े ट्राले से टकरा गया, जिसके बाद वो केबिन में फंस गये. हादसे में सोहिल भी घायल हो गया है.

ट्रक और ट्रॉले की टक्कर इतनी जबरदस्त भी कि जुनेद ट्रक की केबिन में बुरी तरह फंस गया. सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अंदर फंसे जुनेद को निकालने का प्रयास किया. पुलिस ने क्रेन मौके पर बुलाकर ट्रक की केबिन को उखाड़कर जुनेद को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. शहर के निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने जुनेद को मृत घोषित कर दिया. सड़क हादसे के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया.

दुर्घटना का कारण ट्राला चालक की लापरवाही बताया जा रही है. चालक ने अपना ट्राला सड़क पर खड़ा किया हुआ था. उसने ना तो पार्किंग लाइट ऑन की हुई थी और ना ही कोई संकेतक लगाया हुआ था. बावल थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मृतक के बेटे सोहिल की शिकायत पर ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में सड़क हादसा: दिल्ली जयपुर हाइवे पर दो कारों में टक्कर, चार लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details