रेवाड़ी: रविवार देर रात रेवाड़ी में एक ट्रॉले ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसके साथ स्कूटी पर बैठी उसकी भाभी घायल हो गई. घायल महिला को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए दोनों लोग सर्कुलर रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल से लौट रहे थे.
मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है. हादसे के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रॉले को कब्जे में ले लिया है. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी में तंदुवाड़ा मोहल्ले के रहने वाले कमल की 2 साल की पोती की तबीयत खराब है. इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. रविवार को दोनो उस बच्ची को देखने के लिए गये थे.