रेवाड़ीःदेश के प्रमुख केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर रेवाड़ी में भी मजदूरों का प्रदर्शन जारी है. जिले में मजदूर, कर्मचारी, स्कीम वर्कर, भवन निर्माण कारीगर मजदूरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. मजदूरों की चेतावनी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में एक बड़ा जनआंदोलन किया जाएगा.
'निजीकरण ने तोड़ी मजदूरों की कमर'
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आज रेवाड़ी में सभी मजदूर संगठनों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मजदूरों ने इकट्ठा होकर धरना दिया और अपनी मांगों के लिए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष धनराज का कहना है कि मोदी सरकार लगातार निजीकरण कर मजदूरों की कमर तोड़ने का काम कर रही है.