हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में मजदूर संगठनों का प्रदर्शन, सरकार को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी - रेवाड़ी मजदूर संगठन प्रदर्शन

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आज रेवाड़ी में सभी मजदूर संगठनों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मजदूरों ने इकट्ठा होकर धरना दिया और अपनी मांगों के लिए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

trade unions workers protest in Rewari
रेवाड़ी में मजदूर संगठनों का प्रदर्शन, सरकार को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

By

Published : Nov 26, 2020, 1:46 PM IST

रेवाड़ीःदेश के प्रमुख केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर रेवाड़ी में भी मजदूरों का प्रदर्शन जारी है. जिले में मजदूर, कर्मचारी, स्कीम वर्कर, भवन निर्माण कारीगर मजदूरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. मजदूरों की चेतावनी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में एक बड़ा जनआंदोलन किया जाएगा.

'निजीकरण ने तोड़ी मजदूरों की कमर'

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आज रेवाड़ी में सभी मजदूर संगठनों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मजदूरों ने इकट्ठा होकर धरना दिया और अपनी मांगों के लिए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष धनराज का कहना है कि मोदी सरकार लगातार निजीकरण कर मजदूरों की कमर तोड़ने का काम कर रही है.

रेवाड़ी में मजदूर संगठनों का प्रदर्शन, सरकार को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

बड़े आंदोलन की चेतावनी

ऐसे में मजदूर वर्ग सरकार की इन नीतियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसी को लेकर रेवाड़ी के नेहरु पार्क में आज मजदूर धरने पर बैठे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला सचिवालय जाएंगे और अपनी मांगों को लेकर डीसी के माध्यम से राज्यपाल ने नाम एक ज्ञापन सौंपेंगे. वहीं मजदूर संगठनों ने कहा कि सरकार को आज चेताया गया ह लेकिन अगर उसके बावजूद सरकार नहीं मानती तो अपने हक के लिए लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी.

ये भी पढ़ेंःकरनाल के समाना बाहु बॉर्डर पर डटे किसान, NH-44 पर आईजी, एसपी और डीएसपी ने संभाला मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details