हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rewari Latest News: रेवाड़ी में ट्रैक्टर चालक ने 10 साल की बच्ची को मारी टक्कर, मौत - Naihchana village of Bawal in Rewari

रेवाड़ी में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो (tractor hit in girl died in Rewari) गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं बच्ची की उम्र 10 वर्ष की बताई जा रही है.

speeding havoc in rewari
रेवाड़ी में तेज रफ्तार का कहर

By

Published : Dec 31, 2022, 12:28 PM IST

रेवाड़ी: जिले के बावल क्षेत्र के नैहचाना गांव (Naihchana village of Bawal in Rewari) में ट्रैक्टर की टक्कर से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो (tractor hit in girl died in Rewari) गई. कसौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मौके से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. वहीं पुलिस ने शव को बावल सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पुलिस के तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक संजय यादव ने बताया कि सुबह वे ईंट भट्टे पर जा रहा था. जब भट्टे के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर चालक ने पैदल जा रही एक बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. एक्सीडेंट के बाद आसपास रहने वाले श्रमिक मौके पर पहुंच गए. वह तुरंत बच्ची को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराएगी. शिकायतकर्ता ने बताया कि बच्ची यहां भट्टे पर काम करने वाले बिहार के जिला नवादा के गांव कोरम निवासी करकु माझीं की दोहती है.

यह भी पढ़ें-पत्नी को जलते चूल्हे में डालकर मारने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, 5 राज्यों में जगह बदलकर रह रहा था

कसोला थाने के जांचकर्ता ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नेहचाना गांव में एक बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचल दिया (speeding havoc in rewari) है. शिकायत पर जब वह वहां पहुंचे तो आसपास के लोगों ने बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details