रेवाड़ी मे टिश्यू पेपर बनाने वाली कंपनी में लगी भयंकर आग रेवाड़ी: जिले के औद्योगिक कस्बे बावल की एक कंपनी में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. हलांकि कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया गया लेकिन लाखों रुपये का सामान इस आगजनी में जलकर राख हो गया.
जानकारी के मुताबिक अनुसार ये घटना बावल औद्योगिक कस्बा सेक्टर-6 की है. ये कंपनी कंपनी टिश्यू पेपर बनाने का काम करती है. बुधवार की देर रात अचानक कंपनी में आग लग गई. घटने के समय कंपनी में 4 गार्ड मौजूद थे. कंपनी में अचानक लगी आग से अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. भयानक आग को देखते ही कंपनी के गार्ड ने फौरन दमकल विभाग को सूचित किया. सूचना के बाद सबसे पहले बावल से दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने पहुंची.
भीषण आग को देखते हुए सबसे पहले बावल फायर ब्रिगेड को फोन किया गया. बावल से आई दमकल की दो गाड़ियां नाकाफी साबित हुईं और आग पर काबू नहीं पा सकीं. इसके बाद रेवाड़ी दमकल विभाग में फोन करके और गाड़ियां मंगाई गईं. करीब 4 गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगजनी की वजह से कंपनी में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया. आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. हालांकि मौके पर पहुंची कसौला थाना पुलिस का कहना है कि आग लगने की असली वजह का पता लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कंपनी में अग्नि सुरक्षा के मापदंड पूरे नहीं थे. कंपनी के अंदर फायर सिस्टम की कमी थी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में दरी बनाने की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, खाली करवाये गये आस-पास के मकान