रेवाड़ी: राजस्थान के खुशखेड़ा में देर रात टाइगर देखने को मिला. जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि टाइगर राजस्थान से हरियाणा में आया है. सूचना मिलते ही फॉरेस्ट विभाग की टीम गांव भटसाना में पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया. बताया जा रहा है कि राजस्थान से टाइगर रेवाड़ी जिले के भटसाना गांव में घुस गया है. टाइगर की जानकारी राजस्थान वन विभाग को भी दी गई है.
बताया जा रहा है कि टाइगर राजस्थान के अलवर जिले में पड़ने वाले वन मंडल रेंज किशनगढ़ क्षेत्र में था. वन विभाग की टीम उसकी नियमित रूप से ट्रैकिंग कर रही थी. 17 जनवरी की सुबह टाइगर वनक्षेत्र से निकलकर खेतों के रास्ते उत्तर दिशा की ओर मूवमेंट कर गया. टाइगर के पैर के निशान बसई वीरथल गांव में पाए गए हैं. रेवाड़ी फोरेस्ट विभाग में रेंज ऑफिसर संदीप कुमार ने बताया कि हमें किशनगढ़ रेंज के RO ललित कुमार ने सूचना दी थी.
संदीप ने हमें टाइगर के गांव भटसाना में घुसने की जानकारी दी. हमारी टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच चुकी हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो वन्यजीव को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाए और खुद को सुरक्षित रखें. जल्द ही टाइगर को रेस्क्यू कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह ये टाइगर रेवाड़ी के गांव भटसाना में दिखाई दिया. खेतों में घूमते टाइगर को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई.