रेवाड़ी:प्रेमिका के कहने पर कुछ युवक टशन में आ गये. हीरोपंती दिखाने के चक्कर में कानून को अपने हाथ में ले लिया. गर्लफ्रेंड के कहने पर एक युवक का अपहरण कर लिया और चले गये जेल की हवा खाने. मामला रेवाड़ी के गांव हांसाका का है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपहरण के कुछ ही घंटे में एक्टिव हुई पुलिस ने आरोपियों को गिरप्तार करते हुए युवक को भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के सिधरावली गांव के रहने वाले विराट, प्रीतम और रेवाड़ी के गांव भटसाना निवासी लोकेश के रूप में हुई है.
प्रेमिका के कहने पर हीरोपंती दिखाने के लिए किया युवक का अपहरण, पहुंच गये जेल - haryana news in hindi
किसी ने कहा है कि प्यार और वार में सबकुछ जायज है. लेकिन कानून के राज में ये मुमकिन नहीं है. कुछ भी करेंगे तो जेल की हवा खानी पड़ेगी. हरियाणा के रेवाड़ी में कुछ युवकों के साथ यही हुआ. प्रेमिका के कहने पर इन लोगों ने एक युवक का अपहरण (youth kidnapped in rewari) कर लिया और चले गये जेल.
पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई वैन भी बरामद कर ली है. पुलिस के मुताबिक बुधवार की शाम को माजरा श्योराज निवासी विकास ने शिकायत दी थी कि वह करीब पांच बजे फिदेड़ी मोड पर किसी काम से गया था. उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को एक मारुति वैन में आये कुछ लोग जबरदस्ती अपनी वैन में डाल कर ले गये. वैन में आये आरोपियों ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था. जब उसने छुड़ाने की कोशिश की तो वैन सवार व्यक्ति विपरीत साइड से धारूहेड़ा की तरफ भाग गये.
सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और तत्परता दिखाते हुए देर शाम तक अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी लोकेश ने बताया कि उसने अपनी महिला मित्र के कहने पर गांव खटावली निवासी देवेंद्र उर्फ दीपक को सबक सिखाने के लिए अपहरण किया था. उन्होंने पहले अपनी महिला मित्र के इंस्टाग्राम से मैसेज कर दीपक को मीरपुर फिदेड़ी मोड़ पर बुलाया. लोकेश का दोस्त प्रीतम एक व्यक्ति की वैन किराए पर लेकर आया था. पुलिस ने बताया कि अपहरण में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान हो गई है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.