रेवाड़ी: हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा सुपर-100 के नाम से एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है. सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों का दाखिला आईआईटी और एनआईआईटी में या मेडिकल कॉलेज और एआईआईएमएस में हो इसके लिए सरकार ने दो जगहों पर रेवाड़ी और पंचकूला में कोचिंग की व्यवस्था की है, जहां विद्यार्थी मेडिकल और नॉन-मेडिकल साईड से जेईई और एनईईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और सफलता के परचम लहरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में डीजल से भरा टैंकर पलटा, लोगों के बीच तेल लूटने की मची होड़
एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव ने सभी सफल और तैयारी कर रहे छात्रों को बधाई दी. एसडीएम रविन्द्र यादव ने कहा कि रेवाड़ी में विकल्प फाउडेशन के संस्थापक नवीन मिश्रा जो आईआईटी दिल्ली से इंजीनियर स्नातक हैं को ये जिम्मा सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2018 में विकल्प संस्था रेवाड़ी ने सांझा रूप से सुपर-100 प्रोग्राम प्रारंभ किया था.
पंचकूला में एसीई टयूटोरियलस और एएलन कैरियर इंस्टीयूट द्वारा ये दायित्व संभाला गया है. वहीं इस वर्ष इसमें 50 विद्यार्थी सुपर-100 रेवाड़ी और 71 विद्यार्थी सुपर-100 पंचकूला में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इनके ठहरने, खाने-पीने, वर्दी, पुस्तकें, यातायात, स्टेशनरी, टैस्ट, परीक्षा फीस, स्कूली शिक्षा, बोर्ड परीक्षा इत्यादि का पूरा खर्च विभाग द्वारा किया जाता है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का पूरा खर्च तीन केन्द्रों द्वारा नि:शुल्क किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर भाषण देते समय किसान ने निगला जहर, हालत गंभीर