रेवाड़ी:रेवाड़ी जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा (Road accident in Rewari) रहे हैं. अब तीन अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पहला हादसा रेवाड़ी शहर में हुआ, जहां शुक्रवार रात स्कूटी सवार एक बुजुर्ग को ऑटो ने टक्कर मार दी. हादसा रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित सेक्टर-3 के गेट नंबर-1 पर हुआ. बुजुर्ग वक्त मार्केट से सामान लेकर अपनी बेटी के घर लौट रहे थे, तभी ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार है.
वहीं, पुलिस ने बुजुर्ग के दामाद दिलीप नायक की शिकायत पर फरार ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके अलावा रेवाड़ी में शुक्रवार देर रात एक और हादसा देखने को मिला. जहां लापरवाही से कार चला रहे चालक ने रेवाड़ी-जैसलमेर हाइवे पर कुंड के निकट एक फ्लाइओवर की दीवार पर कार चढ़ा दी. हादसे में टहना दिपालपुर के निवासी सचिन की मौत हो गई. जबकि पिछली सीट पर बैठे उसके पिता दिनेश कुमार और चालक नीरज घायल हो गए.