रेवाड़ी:नारनौल रोड स्थित कस्बा कुंड के पास चलती कार के ऊपर अचानक कंटेनर ट्राला पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. अचानक हुए इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है सभी मृतकों का रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल से पोस्टमार्टम के समय भारी संख्या में परिजन और ग्रामीण उपस्थित थे तीनों मृतक जिला महेंद्रगढ़ के गांव बेवल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि हादसे में गांव बेवल निवासी 55 वर्षीय राजकीय शिक्षक विक्रम सिंह गुरुग्राम स्थित एक निजी अस्पताल में दवा लेने गए हुए थे दवा लेकर वे गांव के 42 वर्षीय रामकिशन व 32 वर्षीय सतेंद्र उर्फ धोलिया के साथ इको कार में सवार होकर जब अपने गांव वापस लौट रहे थे तो करीब साढ़े 8 बजे कस्बा कुंड के पास सामने से आ रहे भारी-भरकम कंटेनर ट्राला अचानक असंतुलित होकर कार के ऊपर आ गिरा. जिसमें तिनों की मौत हो गई.