रेवाड़ी: गढ़ी गांव रेवाड़ी में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई. बच्चों के माता पिता भी बुरी तरह से झुलस गए. जिनका रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर कसोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जा रहा है कि घर में आग लग गई थी. हादसे के वक्त पति पत्नी और तीन बच्चे घर में ही मौजूद थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर के गढ़ी गांव बोलनी का रहने वाला लक्ष्मण एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. लक्ष्मण का शनिवार देर रात किसी बात को लेकर परिवार में झगड़ा हो गया, जिसमें उसने अपने ही तीनों बच्चों के हाथ पैरों को रस्सी से बांध दिया. इसके बाद पूरे मकान में आग लग गई. धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी जितेंद्र और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. आग लगने की सूचना पड़ोसी को लगी तो उसने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.