रेवाड़ी: धारूहेड़ा, रेवाड़ी और गुरुग्राम में चेन स्नैचिंग की लगभग 60 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार (rewari chain snatcher arrest) किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला नूंह के गांव शिकारपुर निवासी नसीम, भिवाड़ी (जिला अलवर) के गांव कारण्डा निवासी इशुब उर्फ युसुफ तथा सलीम के रूप में हुई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से सीआईए ने एक मोटरसाइकिल, एक सोने की चेन, एक देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
आरोपी पिछले 2 साल से लगातार रेवाड़ी-धारूहेड़ा के साथ गुरुग्राम में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्नैचिंग की 60 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. इनमें 21 वारदात रेवाड़ी, 16 वारदात धारूहेड़ा और 25 से अधिक वारदात गुरुग्राम में करना कबूली है. चेन स्नैचिंग करने वाला यह गिरोह 2 साल से सक्रिय है और बदमाश इतने शातिर हैं कि एक बार वारदात करने के बाद कई दिनों के अंतराल पर वारदात करने जाते थे.
वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. सीआईए धारूहेड़ा की टीम आरोपियों के पीछे लंबे समय से लगी हुई थी. जांच के दौरान बीती रात को सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने धारूहेड़ा में आरोपियों को संदेह के आधार पर रोका था. जब आरोपियों को रोका गया तो पिस्तौल दिखाते हुए मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. बाद में बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.