हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में चेन स्नैचिंग गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, लगभग 60 वारदातों का हुआ खुलासा - रेवाड़ी में चेन स्नैचिंग

Rewari Crime News: रेवाड़ी में चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने स्नेचिंग की 60 वारदातों को अंजाम देना कबूला है.

rewari chain snatcher arrest
rewari chain snatcher arrest

By

Published : Mar 16, 2022, 3:31 PM IST

रेवाड़ी: धारूहेड़ा, रेवाड़ी और गुरुग्राम में चेन स्नैचिंग की लगभग 60 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार (rewari chain snatcher arrest) किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला नूंह के गांव शिकारपुर निवासी नसीम, भिवाड़ी (जिला अलवर) के गांव कारण्डा निवासी इशुब उर्फ युसुफ तथा सलीम के रूप में हुई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से सीआईए ने एक मोटरसाइकिल, एक सोने की चेन, एक देसी कट्‌टा और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

आरोपी पिछले 2 साल से लगातार रेवाड़ी-धारूहेड़ा के साथ गुरुग्राम में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्नैचिंग की 60 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. इनमें 21 वारदात रेवाड़ी, 16 वारदात धारूहेड़ा और 25 से अधिक वारदात गुरुग्राम में करना कबूली है. चेन स्नैचिंग करने वाला यह गिरोह 2 साल से सक्रिय है और बदमाश इतने शातिर हैं कि एक बार वारदात करने के बाद कई दिनों के अंतराल पर वारदात करने जाते थे.

वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. सीआईए धारूहेड़ा की टीम आरोपियों के पीछे लंबे समय से लगी हुई थी. जांच के दौरान बीती रात को सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने धारूहेड़ा में आरोपियों को संदेह के आधार पर रोका था. जब आरोपियों को रोका गया तो पिस्तौल दिखाते हुए मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. बाद में बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-करनाल: ब्लैकमेल करने व झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देने के मामले में महिला गिरफ्तार

पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इशुब उर्फ युसुफ 2020 में जेल से छुटकर आया था. आरोपी इशुब के पास कोई काम नहीं होने पर अपने साथियों नसीम व सलीम के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग करनी शुरु कर दी. इशुब 3-4 दिन में एक बार अपने साथियों नसीम या सलीम के पास फोन करके तावडू में मिलता था, और इसके बाद ये वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी एक की बजाय 2 मोटरसाइकिल इस्तेमाल करते थे. साथ ही हर वारदात के बाद अपनी बाइक को बदलते थे. इतना ही नहीं शातिर हर बार अपनी बाइक के नंबरों पर अलग-अलग रंग की टेपिंग करते थे ताकि पुलिस अथवा सीसीटीवी में आने के बाद भी पुलिस की नजर से बचा जा सके. पहले भी आरोपियों को चेन स्नैचिंग के कई मामलों में कोर्ट से सजा हो चुकी है तथा कई अन्य में जमानत पर चल रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details