रेवाड़ी: सीआईए टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी आरोपियों की पहचान दीपक और राकेश के रूप में हुई है.
डीएसपी मोहम्मद जमाल ने बताया कि 12 अक्टूबर की शाम को नया गांव दौलतपुर निवासी होमगार्ड जवान राजेश अपने मामा के लड़के मामन के पास हुड्डा बाईपास पर गया था. मामन अंडे की रैली लगाता है. वहां ट्रैक्टर पर सवार होकर आए दो व्यक्तियों ने अंडे का रेट पूछा.
रेवाड़ी CIA की टीम ने ब्लाइंड मर्डर का किया पर्दाफाश, देखें वीडियो रेट को लेकर दोनों का मामन के साथ विवाद हो गया. उस समय तो वे ट्रैक्टर पर सवार होकर चले गए लेकिन बाद में वाहनों में सवार होकर दोबारा आए और मामन के पास पहुंचे. इसके बाद राजेश वर्मा मन पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: गाड़ियों से भरा ट्रॉला लेकर फरार हुए दो आरोपी हरिद्वार से गिरफ्तार
शोर सुनकर जब लोगों की भीड़ वहां जमा होने लगी तो आरोपी उन्हें गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए. बाद में होमगार्ड राजेश की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए टीमों का गठन कर छापेमारी की थी. आखिर में उपरोक्त तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जिन्हें अदालत में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.