हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में हाईवे पर ट्राला चालक से लूटपाट मामला, गिरोह के 3 सदस्यों CIA की टीम ने किया गिरफ्तार - robbery case in rewari

रेवाड़ी सीआईए की टीम ने ट्राला चालक से लूटपाट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलाहल सीआई की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. (robbery case in rewari)

three accused arrested in robbery case
रेवाड़ी में हाईवे पर ट्राला चालक से लूटपाट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2023, 2:14 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के विभिन्न जिलों में पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आए दिन कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में रेवाड़ी सीआईए पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली है. सीआईए की टीम ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 सदस्य को गिरफ्तार किया. बावल-रोहतक हाईवे नंबर-352 पर चालक को बंधक बना कर ट्राला छीनने की वारदात करने वाले गिरोह का पुलिस कोर्ट में रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है और गहनता से पूछताछ की जाएगी पुलिस ने ट्राला को भी अपने कब्जे में ले लिया है. दिल्ली जयपुर हाईवे व रोहतक हाईवे पर ट्राला चालक को बंधक बनाकर लूटपाट करते थे.

पुलिस को दी शिकायत में जिला झज्जर के गांव जहांगीरपुर के रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि उनके ट्राला पर उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के गांव झगीराबाद का रहने वाला मोहित उर्फ दानवील चालक है. चालक मोहित ट्राला लेकर रोड़ी लेने नारनौल जा रहा था. रोहड़ाई मोड़ के निकट रात को वह एक ढाबा पर खाना खाने के बाद ट्राला में सो गया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों प्रवेश, गौतम और सोनू शामिल हैं. प्रवेश दादरी के गांव बडेसरा का रहने वाला है. गौतम झज्जर के गांव फतेहपुरी का रहने वाला है और सोनू भिवानी के हनुमान गेट का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया ट्राला बरामद कर लिया है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. आरोपियों के अन्य साथियों व वारदात के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

ये आरोपी मोहित को बंधक बना कर अपने साथ ट्राला में ही डाल ले गए थे. बदमाशों ने ट्राला में लगा जीपीएस उखाड़ कर फेंक दिया था. बदमाशों ने चालक के मारपीट की और गांव बुडौली के पास एक पेड़ से बांध कर फरार हो गए थे. सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर रोहड़ाई थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि लूटपाट की वारदात को सुलझाने के लिए सीआईए इंस्पेक्टर सुमेर सिंह की अगुवाई में टीम गठित की गई थी. जांच के दौरान पुलिस को बदमाशों के बारे में कुछ अहम सुराग हाथ लगे. फिलहाल पुलिस आगामी प्रक्रिया अमल में लाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में बावरिया गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार, रेकी कर हथियारों के साथ करते थे लूटपाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details