हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चोरों ने हाई टेंशन टावर से चुराया एक टन लोहा, नट बोल्ट और तार ले गए चोर - हाई वोल्टेज लाइन के टॉवर से चोरी

आशियाकी गांव में चोर हाई टेंशन टावर की 1 टन लोहे की तार और नट बोल्ट चोरी (iron theft of high tension tower) कर ले गए. जिससे टावर गिरने का खतरा मंडराने लगा.

high tension tower in Rewari
high tension tower in Rewari

By

Published : Mar 25, 2022, 3:50 PM IST

रेवाड़ी: आशियाकी गांव में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां बिजली विभाग की तरफ से 400 केवी क्षमता हाई वोल्टेज लाइन का काम चल रहा था. वीरवार की रात चोर यहां से 1 टन लोहे की तार और नट बोल्ट चोरी (iron theft of high tension tower) कर ले गए. सुबह जब कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो इस घटना का पता लगा. जिसके बाद गढ़ी बोलनी चौकी पुलिस को शिकायत दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के दिल्ली जयपुर हाईवे पर गांव आशियाकी के पास 400 केवी क्षमता की हाईटेंशन (high tension tower in Rewari) का काम चल रहा है. देर रात चोर 400 केवी क्षमता की हाई टेंशन डीसी लाइन के टावर से करीब 1 टन एंगल और नट बोल्ट चोरी कर ले गए. उच्च क्षमता की ये लाइन अपने आप में बड़ा खतरा होती है. ऐसी लाइन के टावर को नुकसान पहुंचाकर चोरों ने अपने-अपने साथ दूसरे लोगों की जान को भी जोखिम में डाल दिया.

पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी. बिजली कंपनी ने जर्जर किए गए टावर को जल्द ठीक करने का काम शुरू कर दिया. राजस्थान के खेतड़ी से भिवाड़ी के लिए 400 केवी क्षमता की डीसी लाइन भिवाड़ी तक जा रही है. इसका एक टावर बोलनी के करीब लगा हुआ है. ये लाइन ट्रांसरेल लाइटिंग लि. कंपनी की है. कंपनी के प्रतिनिधि भोपाल निवासी ललित शर्मा ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि चोर कंपनी के 100 नंबर टावर की एंगल और नट-बोल्ट उखाड़ ले गए.

ये भी पढ़ें- यूपी में ताला फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था अवैध हथियारों का कारोबार, गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी

इससे टावर जर्जर अवस्था में पहुंच गया, जो लोगों की जान के लिए खतरा साबित हो सकता है. बिजली कंपनी ने जर्जर टावर को जल्द ठीक करने का कान शुरू कर दिया है. राजस्थान के खेतड़ी से 400 केवी क्षमता की डीसी लाइन भिवाड़ी तक जा रही है. इसका एक टावर बोलनी के करीब लगा हुआ है. ये लाइन ट्रांसरेल लाइटिंग लि. कंपनी की है. कंपनी के प्रतिनिधि भोपाल निवासी ललित शर्मा ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि चोर कंपनी के 100 नंबर टावर की एंगल और नट-बोल्ट उखाड़ ले गए. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details