रेवाड़ी: जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. चोरों के आतंक से लोग काफी परेशानी है. बीते दिन रेवाड़ी में सूना घर पाकर चोरों ने चोरी की एक घटना को अंजाम दिया. चोर घर से हजारों रुपए कैश और लाखों के आभूषण चोरी कर फरार हो (Theft in rewari) गए. बताया जा रहा है कि घर के सदस्य दिल्ली में रहते हैं. चोरी का पता चलते ही परिवार वालों ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. खोल थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
Theft in Rewari: बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए गहने और कैश, जांच में जुटी पुलिस - Etv Bharat Haryana News
रेवाड़ी में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने गहने और कैश को पर हाथ साफ किया (theft incident in rewari) है. वहीं, पुलिस ने भी मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस सीसटीवी कैमरे के जरिए चोर की तलाश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...
पीड़ित परमपुन का भाई सतपाल गांव में ही रहता है. घर में गेट का ताला टूटा हुआ देखकर उसने चोरी की सूचना अपने भाई परमपुन को दी. सोमवार की देर रात परमपुन गांव पहुंचा और चोरी की सूचना खोल पुलिस को दी. खोल थाना पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने गांव के कुछ घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए, जिससे चोरों का पता लगाया जा सके. हालांकि अभी चोरों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव मामड़िया आसमपुर निवासी परमपुन परिवार के साथ दिल्ली में किराए पर रहता है. अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए वह दिल्ली आया हुआ था. वहीं गांव में उसके घर पर ताला लगा हुआ था. इसी का फायदा उठाकर चोरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने पहले घर के मेन गेट का ताला तोड़ा और घर में प्रवेश हुए. उसके बाद कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर वहां से चोर 10 हजार कैश के अलावा सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए.