रेवाड़ी- हरियाणा में इन दिनों चोर गिरोह लगातार सक्रिय होता जा रहा है. कहीं पर वाहन चोरी तो कहीं पर दिन दिहाड़े और रात के अंधेरे में चोर वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. हरियाणा में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें खाखी का कतई खौफ नहीं है.
चोरी का कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है रेवाड़ी (theft incident in rewari)के कस्बा कोसली से जहां चोरों ने घर का ताला तोड़कर 10 हजार की नगदी और आभूषण चोरी कर लिए. वारदात के वक्त घर पर कोई नहीं था. देर शाम जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले. जिसकी सूचना कोसली पुलिस थाना में की गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव भांकली निवासी अनुज ने बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करता है. मंगलवार को उनकी पत्नी और मां मार्केट में सामान लेने के लिए गई थी. इस दौरान घर पर कोई भी नहीं था. घर के बाहर ताला लगा हुआ था. घर में किसी के ना होने का फायदा उठाकर चोर पीछे के रास्ते से घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए.
बताया जा रहा है कि चोरों ने पूरे घर को खंगाला और घर से 2 जोड़ी चांदी की पायल, बच्चे की चांद के चांद-पातड़ी और 5 जोड़ी बिछियां साथ ही एक सोने की अंगूठी और 10 हजार रुपये की नगदी लेकर (Theft in Rewari) फरार हो गए. शाम को जब वो वापस लौटे तो घर का ताला टूटा पड़ा था और घर खुला हुआ था.
घर में पूरा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. घर में जब नगदी और आभूषण को चैक किया गया तो ये सभी चीजें घर से गायब मिली. अनुज ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची (rewari crime news) कोसली पुलिस ने जांच की और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल अभी तक पुलिस को चोरों का कोई भी सुराग नहीं मिला है.