रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में विवाह के सीजन में चोरों का कहर बढ़ता ही जा रहा है. चोरों का एक गैंग रेवाड़ी जिले में शादी समारोह में सक्रिय है. गैंग की तरफ से छोटे बच्चों को शादी समारोह में छोड़ा जाता है. शहर के गढ़ी बोलनी रोड पर एक शादी समारोह स्थल में आयोजित कार्यक्रम में दुल्हन के लाखों रुपए के गहने और पोने दो लाख रुपए नकदी चोरी हो गई. सारा सामान टेबल पर बैग में रखा था. गढ़ी बोलनी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शादी समारोह में लगे CCTV कैमरे की जांच की जिसमें एक छोटा लड़का बैग को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है.
रेवाड़ी में शादी समारोह में चोरी:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव गुरावड़ा के रहने वाले अमरपाल ने कहा है कि देर रात गढ़ी बोलनी रोड स्थित पेरिस विला में उनके भाई की लड़की का विवाह था. अपने रिश्तेदारों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए हॉल में बैठे थे. उन्होंने बैग को कुर्सी पर रख दिया. बैग में नकदी और जेवरात थे. फोटो खिंचवाने के बाद वापस आकर कुर्सी पर अपना बैग चेक किया तो कुर्सी से बैग गायब मिला. लोगों ने आसपास भी देखा, लेकिन कहीं नहीं मिला. देखते ही देखते शादी समारोह में हड़कंप मच गया.
सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद: सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शादी समारोह में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कुर्सी के पास है एक छोटा बच्चा खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. उसने अपने सिर पर एक पगड़ी भी पहनी हुई है और हाथ में बैग ले जाता हुआ भी दिखाई दे रहा है.