हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में पूर्व सैनिक समेत दो घरों में चोरी, रात में घर वालों को कमरे में बंद कर गहने और कैश लेकर फरार हो गये चोर - etv bharat haryana news

रेवाड़ी में लगता है चोरों को कानून का खौफ नहीं रहा रहा. आये दिन चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो जाते हैं. शुक्रवार की रात एक बार फिर पूर्व सैनिक समेत दो घरों से लाखों की चोरी (Theft in Rewari) करके चोर भाग गये. पुलिस अभी तक उन्हें नहीं पकड़ पायी है.

Theft in Rewari
Theft in Rewari

By

Published : Jan 21, 2023, 12:53 PM IST

रेवाड़ी: जिले के गांव बधराणा में बृहस्पतिवार की रात को चोरों ने एक पूर्व सैनिक सहित दो घर में सेंध लगा दी. चोर लाखाें रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और करीब तीन लाख 75 हजार रुपये चुराकर चंपत हो गए. बदमाशों ने अंदर सो रहे परिवार के लोगों के कमरों के दरवाजों को बाहर से रस्सी से बांध दिया. शुक्रवार की सुबह चोरी का पता लगा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस को दी शिकायत में गांव बधराणा के रहने वाले वेदप्रकाश ने कहा है कि वह सेना से सेवानिवृत्त है. 19 जनवरी की रात को वह अपने कमरे में सो रहे थे. तड़के करीब चार बजे वो उठे तो कमरे का दरवाजा बाहर की तरफ से रस्सी से बांधा हुआ था. उन्होंने अपने बेटे संदीप को कॉल किया. संदीप ने बताया कि उसके कमरे का दरवाजा भी बार से बंधा हुआ है. उन्होंने किसी तरह अपने कमरे को खोला और बाहर आए.

चोरों ने घर के एक अन्य कमरे में रखी संदूक का ताला काटकर सोने का हार, चांदी का नथ, सोने का टीका, सोने के झुमके, सोने की नाजपिन, सोने के दो चेन, दो अंगूठी, चांदी के सिक्के, चांदी की चूड़ियां, चांदी की चेन सहित लाखों रुपये के जेवरात ले गये. चोर घर में रखी तीन लाख 75 हजार रुपये नकदी भी चोरी कर ले गए. यही नहीं चोरों ने गांव के ही रहने वाले राजेश के मकान में भी सेंध लगा दी.

चोर राजेश के घर से दस चांदी के सिक्के, सोने के टॉप्स, चांदी की पायल व अन्य जेवरात समेत 5600 रुपये चोरी कर ले गए. सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस गांव में पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद वेदप्रकाश की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस अभी तक चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है. रामपुरा थाना पुलिस मामलों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में छात्रा के साथ साइबर ठगी, आरोपी ने खाते से 1.94 लाख रुपये किए ट्रांसफर, पुलिस ने ठग को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details