रेवाड़ी: शहर में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं. दो दिन पूर्व शहर के एक मार्केट में पांच दुकानों के (theft in Rewari shops) ताले तोड़ने की वारदात का अभी खुलासा भी नहीं हुआ था कि अब कोसली इलाके के बाजार (Theft in Kosli market) में मंगलवार रात को चोरों ने एक साथ 4 दुकानों के ताले तोड़कर पुलिस-प्रशासन को चुनौती दे डाली है. चोर वारदात के बाद दुकानों के शटर बंद कर फरार हो गए, जिसके कारण इस वारदात के बारे में बुधवार सुबह जानकारी मिल सकी. चोरों ने एक दुकान में लगे CCTV कैमरों के तार भी काट दिए, कोसली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार कोसली रेलवे रोड स्थित मदनलाल राजकुमार की किराना की दुकान से चोर लगभग 50 हजार रुपए का घी, तेल व अन्य सामान चोरी कर ले गए. इस दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, चोरों ने दुकान में दाखिल होते ही इनके तार काट दिए. इसके बाद चोरों ने बाजार के मध्य स्थित घमंडी लाल व भूषण के जनरल स्टोर पर धावा बोला. चोर भूषण की दुकान में रखे 4 हजार व घमंडी लाल के गल्ले से 200 रुपए ले गए.