रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल कस्बा में चोर ने एक दुकान में लगे रोशनदान को तोड़कर 36 हजार रुपए की नोटों की माला चोरी कर ली. दुकान में हुई चोरी की यह वारदात CCTV कैमरे (Rewari theft CCTV video) में कैद हो गई, जिसमें एक चोर वारदात को अंजाम देता हुआ साफ नजर आ रहा है. बावल थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बावल के मोहल्ला हसनपुरा निवासी जसबीर कुमार ने शहर के मेन बाजार स्थित छोटूराम चौक नानक जनरल स्टोर के नाम से दुकान खोली हुई है. बीती रात वह दुकान बंद कर घर चला गया. सुबह उसने दुकान खोली तो दुकान के पीछे रोशनदान में लगी (Theft case in rewari) जाली टूटी हुई थी. साथ ही सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा था.
जसबीर ने जब दुकान में रखा सामान चैक किया तो वहां रखी नोटो की माला गायब मिली. जसबीर ने बताया कि चोर 11 हजार रुपए की एक माला, 1100 की 2 माला, 500 रुपए की एक माला, 250 रुपए की 2 माला, 21 हजार की एक माला, 100 की 2 माला और दुकान के गल्ले में रखे 10-10 के लगभग एक हजार रुपए के नोट (theft in rewari) चोरी मिले. जसबीर ने चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दी.