रेवाड़ी में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है. देर रात चोरों ने रेवाड़ी बस स्टैंड के पास दो दुकानों का ताला तोड़कर लगभग 65 हजार रुपये कैश चोरी कर लिए. दुकान के गल्ले से कैश निकाल कर चोर फरार हो गए. दुकान में लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद हो गई. सुबह जब दुकान मालिकों को चोरी की वारदात का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच की.
ये भी पढ़ें- Theft in Nuh: नूंह में बैंक में चोरी मामले में एक बैंक कर्मी समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार खालेटा गांव का रहने वाले प्रवीण कुमार ने रेवाड़ी बस स्टैंड के पास मेडिकल स्टोर किया हुआ है. जब मंगलवार सुबह प्रवीण कुमार अपने मेडिकल स्टोर की दुकान पर पहुंचा, तो पता चला कि चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर चोरी की हुई थी. इसकी सूचना तुरंत प्रभाव से पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
शुरुआती जांच में सामने आया कि दुकान के अंदर से चोरों ने गल्ले में रखे 30 हजार रुपये निकाल लिए. पुलिस ने जब सीसीटीवी चेक किया, तो उसमें एक चोर चोरी करते हुए सामने आया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दूसरा मामला भी शहर के बस स्टैंड के पास की दुकान का है. यहां चोरों ने सुनील भार्गव नाम के युवक की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में सेंधमारी. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर वहां से 25 से 30 हजार रुपए कैश चोरी कर लिया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के सरकारी अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुई चोर महिला, अस्पताल की लापरवाही पर जांच कमेटी गठित
रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना पुलिस ने दोनों दुकान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. मॉडल टाउन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया है कि दोनों दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्दी जांच शुरू कर दी है जल्दी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के भी कब्जे में ले लिया है. जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.