हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में चोरी: परिवार गया था शादी में, सूने घर से जेवरात व नकदी ले गए चोर - रेवाड़ी के डहीना गांव में चोरी

रेवाड़ी जिले (Theft in Rewari) के डहीना गांव के एक मकान से चोर 36 हजार रुपए और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए. वारदात के समय परिवार के सभी सदस्य पास ही में एक शादी समारोह में गए हुए थे.

Theft in Rewari 36 thousand cash and jewelery missing Khol Thana Police
रेवाड़ी में चोरी: परिवार गया था शादी में, सूने घर से जेवरात व नकदी ले गए चोर

By

Published : Dec 9, 2022, 2:17 PM IST

रेवाड़ी: जिले के (Theft in Rewari) डहीना गांव में सूने मकान से दो चोर जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए. परिवार गांव में ही एक शादी समारोह में गया हुआ था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात और 36 हजार रुपए लेकर भागे हैं. दोनों चोरों की शिनाख्त हो गई है. मकान मालिक ने गांव के ही दो युवको पर चोरी करने का आरोप लगाया है. खोल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डहीना गांव निवासी मनीष कुमार ने बताया कि उनके चाचा के लड़के की शादी थी. परिवार के सभी सदस्य घर के मेन गेट की कुंडी लगाकर गांव में ही हो रहे इस समारोह में गए थे. समारोह घर के नजदीक अंबेडकर भवन में था. वह किसी काम से समारोह के बीच में ही घर वापस आया तो मेन गेट की अंदर की कुंडी लगी हुई थी. मकान के अंदर की लाइट भी बंद थी.

जब उसने गेट खोलने के लिए आवाज लगाई तो उसके घर के अंदर से एक लड़का तेजी से निकल कर बाहर आया, जिसे उसने पहचान लिया. मनीष ने बताया कि घर से निकल कर बाहर आया युवक उनके ही गांव का हिमांशु है, जो उसे धक्का देकर भाग गया था. जबकि उसका दूसरा साथी हरविंद्र गली में खड़ा था. इस पर उसने घटना की सूचना परिजनों को दी.

पढ़ें:विजिलेंस से गिरफ्तार करवाने के नाम पर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने का आरोपी गिरफ्तार

कैश और आभूषण गायब मिले:सूचना के बाद परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों को लोहे की अलमारी में रखी सोने की 1 चेन, 2 अंगुठी और दो चांदी की अंगुठी के अलावा 36 हजार रुपए गायब मिले. इसके साथ ही घर में रखा सैमसंग का टैब भी नहीं मिला. परिवार ने इसकी सूचना खोल थाना पुलिस (Khol Thana Police) को दी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:फरीदाबाद में नशा तस्कर पर कार्रवाई, 2 मंजिला अवैध इमारत पर चला बुलडोजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details