रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में नववर्ष पर चोरों ने मंदिर में चोर की घटना को अंजाम (theft incident in rewari) दिया. बता दें कि रेवाड़ी शहर में चोरों ने राधा-कृष्ण मंदिर में सेंध लगा दी. चोर महंगी कीमत की पीतल की मूर्तियां व अन्य सामान चोरी कर ले गए. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है.
रेवाड़ी शहर के सेक्टर-3 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले जगदीश पिछले 20 साल से सेक्टर-3 स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में पुजारी हैं. बीती रात वह पूजा पाठ कर मंदिर को बंद कर घर चले गए थे. सुबह जब मंदिर में पहुंचे तो पीतल की राधा-कृष्ण की मूर्ति के अलावा गणेश जी की मूर्ति, पीतल के दो बड़े घंटे, 26 तांबा के बड़े व छोटे लोटे, म्यूजिक सिस्टम व अन्य सामान गायब (theft in rewari) मिला.
यह भी पढ़ें-Theft Case in Panipat: पानीपत में ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर के हाथ से स्नेचरों ने छीना मोबाइल फोन