हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Theft in Rewari: रेवाड़ी के राधा कृष्ण मंदिर में चोरों ने पीतल की महंगी मूर्तियां की चोरी - theft in radhakrishna temple in rewari

रेवाड़ी में चोरी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि नए साल की शुरुआत में चोर ने मंदिर को अपना निशाना बनाया. मंदिर से चोरों ने पीतल की महंगी मूर्तियां चोरी कर ली.

theft incident in rewari
theft incident in rewari

By

Published : Jan 2, 2023, 8:37 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में नववर्ष पर चोरों ने मंदिर में चोर की घटना को अंजाम (theft incident in rewari) दिया. बता दें कि रेवाड़ी शहर में चोरों ने राधा-कृष्ण मंदिर में सेंध लगा दी. चोर महंगी कीमत की पीतल की मूर्तियां व अन्य सामान चोरी कर ले गए. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है.

रेवाड़ी शहर के सेक्टर-3 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले जगदीश पिछले 20 साल से सेक्टर-3 स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में पुजारी हैं. बीती रात वह पूजा पाठ कर मंदिर को बंद कर घर चले गए थे. सुबह जब मंदिर में पहुंचे तो पीतल की राधा-कृष्ण की मूर्ति के अलावा गणेश जी की मूर्ति, पीतल के दो बड़े घंटे, 26 तांबा के बड़े व छोटे लोटे, म्यूजिक सिस्टम व अन्य सामान गायब (theft in rewari) मिला.

यह भी पढ़ें-Theft Case in Panipat: पानीपत में ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर के हाथ से स्नेचरों ने छीना मोबाइल फोन

जगदीश ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और आसपास रहने वाले लोगों को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और जगदीश की शिकायत पर माता चौक पर रहने वाले गिरीश व बास सिताबराय निवासी आकाश के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों ने ही मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी ( rewari crime news) है.

पुलिस की मानें तो यह चोर नशा करने के लिए छोटे-मोटे चोरी करते (theft in radhakrishna temple in rewari) हैं. फिलहाल जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. खबर है कि आरोपी की पहचान भी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details