रेवाड़ी: राजस्थान रोडवेज बस में एक यात्री का बैग चुराने की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि बैग में ढाई लाख रुपये गहने थे. बैग चुराने की पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में शख्स गहनों से भरा बैग चुराता नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के जिला फर्रुखाबाद के फतेहपुर परिडली गांव का निवासी अनुराग मिश्रा रेवाड़ी के बावल आईएमटी स्थित एक कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत है. वो झाबुआ रोड पर किराये के मकान में परिवार के साथ रहते हैं. कुछ दिन के लिए वो अपने घर यूपी गए हुए थे. पत्नी और बच्चों के साथ घर से वापस लौटकर वो गुरुग्राम पहुंचे. यहां से वो रेवाड़ी के बावल जाने के लिए राजस्थान रोडवेज की एक बस में सवार हो गए.
अनुराग ने बताया कि मैंने अपना सारा सामान बैग आदि अपने ठीक सामने रखा था, लेकिन बस कंडक्टर धर्मबीर ने बैग को पीछे वाली सीट के नीचे रख दिया. इसके बाद चोर उसके काले रंग के बैग को खिसकाकर दरवाजे के पास रख लिया. जैसे ही बस धारूहेड़ा बस स्टैंड पर पहुंची, तो शातिर नीचे उतरा और दरवाजे पर रखा बैग किसी दूसरी सवारी से पकड़ाने को कह दिया. सवारी को भी ये लगा कि बैग इसी का होगा. इसलिए उसने बैग चोर को दे दिया.