रेवाड़ी में ATM मशीन चोरी का प्रयास कैमरे पर स्प्रै मारने की कंट्रोल में बजा अलार्म रेवाड़ी: औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में SBI की एटीएम मशीन चोरी (theft in atm in rewari) होते-होते बच गई. बदमाश ने जैसे ही CCTV पर स्प्रे किया तो नोएडा में अलार्म बज गया. नोएडा से सेक्टर-6 थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पुहंची, तब तक आरोपी भागने में कामयाब रहा. राहत की बात ये रही कि मशीन चोरी होने से बच गई. सेक्टर-6 थाना पुलिस के अलावा सीआईए धारूहेड़ा की टीम बदमाश की तलाश में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार, धारूहेड़ा कस्बा (industrial area dharuhera rewari) स्थित सुभाष चौक पर SBI की ब्रांच खुली हुई है. ब्रांच के पास ही एटीएम मशीन लगी हुई है. मंगलवार की रात 11 बजे एक एक बदमाश शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुआ और घुसते ही सबसे पहले कैमरे पर स्प्रे कर दिया. इसके बाद जैसे ही दूसरे कैमरे पर उसने स्प्रे किया तो नोएडा स्थित कंट्रोल रूम पर अलार्म बज गया.
अलार्म बजने के तुरंत बाद कंट्रोल रूम पर एटीएम मशीन की लोकेशन चेक की गई और फोरन धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के कुछ मिनट बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन इससे पहले ही बदमाश मौके से भाग निकला. हालांकि मशीन चोरी होने से बच गई. एटीएम मशीन को चोरी करने के प्रयास की वारदात बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रात करीब 11 बजे बदमाश बूथ का थोड़ा सा शटर उठाकर लेटते हुए अंदर प्रवेश करता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- हिसार में मंदिर में चोरी: युवक ने चुराया बाबा निहालगिरी का चांदी का मुकुट, सीसीटीवी में कैद वारदात
उसके बाद उसने एक बैग से स्प्रे की शीशी निकाली और फिर वहां लगे कैमरे पर स्प्रे कर दिया. इसके बाद उसने बूथ पर लगे दूसरे कैमरे की तरफ झांका और उस पर भी स्प्रे कर दिया. इसके बाद तस्वीर धुंधली हो गई. इस मामले को लेकर डीएसपी सिटी सुभाष चंद ने बताया कि बैंक के कंट्रोल रूम और पुलिस के अलर्ट होने से वारदात होने से बच गई. उन्होंने बताया कि बैंक मैनेजर के अनुसार फिलहाल मशीन में कोई कैश नहीं था. पिछले कई दिनों से तकनीकी कारण से पैसे नहीं डाले गए थे. डीएसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दो टीमें बनाई गई है. जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को पकड़ा जाएगा.