हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Theft in Rewari: रेवाड़ी में चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने, चांदी के गहने सहित कैश किया चोरी - theft in rewari

रेवाड़ी में चोर ने एक घर से हजारों रुपये कैश के साथ ही सोने, चांदी के गहने चोरी कर (theft incident in rewari) लिए. पीड़ित व्यक्ति ने चोरी की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताड़ शुरु कर दी है. फिलहाल चोर गिरफ्त से बाहर है.

Theft in Rewari
Theft in Rewari

By

Published : Nov 14, 2022, 10:50 AM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी में चोरी की घटना सामने आई है. जिले के धारूहेड़ा कस्बा में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़ दिया. इसके बाद घर में रखे हजारों रुपये कैश चोरी की वारदात (theft incident in rewari) को अंजाम दिया. चोर सोने-चांदी के आभूषण के साथ ही 18 हजार रुपये कैश चोरी कर ले गए. सेक्टर-6 थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अजमेर के रहने वाले पीड़ित जोनी सिंह रावत के घर में चोरी की घटना हुई है. वह मानेसर स्थित मारूती कंपनी में एसोसिएट के पद पर जॉब करते हैं और वह धारूहेड़ा के सेक्टर-6 में रहते हैं.

उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को वह यूपी के अमरोहा में रहने वाले अपने चाचा के घर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए (theft case in rewari) गए थे. रविवार की शाम जब वह वापस धारूहेड़ा पहुंचे तो घर के बाहर गेट पर लगा ताला टूटा मिला. इतना ही नहीं घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था. कमरे में जाकर चेक किया तो एक सोने, चांदी के अलावा 18 हजार रुपये कैश गायब मिले.

यह भी पढ़ें-दो महीने में एक ही दुकान में दूसरी बार चोरी, डीवीआर भी साथ ले गए चोर

पीड़ित जोनी सिंह ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर-6 थाना पुलिस ने गहनता से जांच की और चोरी का केस दर्ज (theft in rewari) कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है, जिससे चोर का सुराग हाथ लग सके. फिलहाल चोर का पता नहीं चल पाया (rewari crime news) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details