रेवाड़ी:इन दिनों बदमाशों के हौंसलें इतने बुलंद हो चुके हैं की वो दिन दहाड़े किसी भी वारदात को अंजाम दे देते हैं.ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया है जहां कुछ हथियारबंद बदमाशों ने पैदल जा रही बहनों ने रास्ता पूछा और पिस्तौल दिखा कर दी धमकी.
ये भी पढ़ें:व्यापारी को लूटने आए बदमाशों को अपनी बाइक भी छोड़कर भागना पड़ा, जानिए क्या है माजरा
कसौला पुलिस को दी शिकायत में गांव मुंडनवास-कमालपुर निवासी युवती ने बताया कि वह जब दोपहर के वक्त अपनी बहन और चचेरे भाई के साथ गांव बगथला में खरीदारी के लिए पैदल जा रही थी. जब तीनों ही पावर हाउस के समीप पहुंचे तो वहां पर एक बगैर नंबर की कार आकर रुकी जिसमें तीन युवक बैठे हुए थे चालक ने कार रोकने के बाद गांव में मौजूद बैंक का रास्ता पूछा तो मैंने बता दिया.