हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बदमाशों की दिन दहाड़े दादागीरी, पैदल जा रही बहनों को पिस्तौल दिखा कर दी धमकी - रेवाड़ी ताजा खबर

रेवाड़ी के गांव मुंडनवास-कमालपुर निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जब दोपहर के वक्त अपनी बहन और चचेरे भाई के साथ गांव बगथला में खरीदारी के लिए पैदल जा रही थी. जहां कुछ हथियारबंद बदमाशों ने पैदल जा रही बहनों ने रास्ता पूछा और पिस्तौल दिखा कर धमकी दी है.

The spirits of the miscreants are elevated
The spirits of the miscreants are elevated

By

Published : May 13, 2021, 3:20 PM IST

रेवाड़ी:इन दिनों बदमाशों के हौंसलें इतने बुलंद हो चुके हैं की वो दिन दहाड़े किसी भी वारदात को अंजाम दे देते हैं.ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया है जहां कुछ हथियारबंद बदमाशों ने पैदल जा रही बहनों ने रास्ता पूछा और पिस्तौल दिखा कर दी धमकी.

ये भी पढ़ें:व्यापारी को लूटने आए बदमाशों को अपनी बाइक भी छोड़कर भागना पड़ा, जानिए क्या है माजरा

कसौला पुलिस को दी शिकायत में गांव मुंडनवास-कमालपुर निवासी युवती ने बताया कि वह जब दोपहर के वक्त अपनी बहन और चचेरे भाई के साथ गांव बगथला में खरीदारी के लिए पैदल जा रही थी. जब तीनों ही पावर हाउस के समीप पहुंचे तो वहां पर एक बगैर नंबर की कार आकर रुकी जिसमें तीन युवक बैठे हुए थे चालक ने कार रोकने के बाद गांव में मौजूद बैंक का रास्ता पूछा तो मैंने बता दिया.

जिसके बाद वह बगथला चले गए. वापस आया तो वही कार बगथला की ओर नाले के पास खड़ी मिली उनके वहां पहुंचने के बाद कार सवार तीनों युवकों ने कार रोक ली और उनके साथ गाली गलौज करने लगे युवती का आरोप है कि इसके बाद युवकों ने छिपाकर रखी हुई पिस्तौल उन्हें दिखाने लगे पिस्टल देखकर वह तीनों खेतों की तरफ से भाग गए और अपनी जान बचाई.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में बदमाशों का तांडव, दिनदहाड़े दुकान पर बैठे सुनार पर बरसाई गोलियां

उन्होंने घर पहुंच कर परिजनों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. जिसके बाद परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details