रेवाड़ी: जिले के टांकड़ी गांव में बने बस स्टैंड, दलित बस्ती में भीमराव अंबेडर पार्क का नाम कुछ शरारती तत्वों ने बदल (Name Change Controversy In Rewari) दिया . घटना का पता चलते ही तनाव की स्थिति बनी हुई है. नाराज गांव वालों ने कुछ शरारती तत्वों पर गांव का भाईचारा खराब करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने बावल के एसडीएम और डीडीपीओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
डीसी के नाम सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सभी जातियां वर्षों से मिल जुलकर भाईचारे से रह रही है. कुछ शरारती तत्वों ने गांव की दलित बस्ती में बने अंबेडकर पार्क (जहां बाबा साहेब की प्रतिमा भी लगी हुई है) पर बोर्ड लगाकर पार्क का नाम पृथ्वीराज चौहान कर दिया. इसी प्रकार से गांव के बस स्टैंड का नाम मिटाकर हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान बस स्टैंड कर दिया. प्रशासन की ओर से इस बात के लिए किसी प्रकार की परमिशन नहीं ली गई.