रेवाड़ी:बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के खिलाफ करनाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जिसके बाद से सियासी पारा तूल पकड़ने लगा है. तेज बहादुर का आरोप है कि उनके इस ऐलान के बाद बीजेपी के नेता उनके पास फोन करके उन पर चुनाव न लड़ने का दबाव बना रहे हैं.
'खट्टर के खिलाफ लड़ना चाहता हूं चुनाव'
तेज बहादुर ने कहा कि मैं सीएम खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने का इच्छुक हूं, लेकिन यह अभी तक फैसला नहीं हुआ है बात चल रही है. वहीं जब तेज बहादुर से चुनाव के मुद्दों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी सरकार के शासनकाल में हुए जवानों, किसानों और कर्मचारियों की दुर्दशा को उजागर करने के लिए सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहूंगा.
जानें बीजेपी क्यों नहीं चाहती कि करनाल से चुनाव लड़े तेज बहादुर ये भी पढ़ें: कुलदीप बिश्नोई के विधानसभा क्षेत्र में सीएम खट्टर, कहा- 'BJP को जितवा दो, बहेगी विकास की बयार'
2017 में तेज बहादुर को किया गया था बर्खास्त
बता दें कि यादव को 2017 में उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने सुरक्षा बलों के भोजन की गुणवत्ता के बारे में एक वीडियो बनाया था. साथ ही 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने वाराणसी सीट से पर्चा दाखिल किया था. लेकिन चुनाव आयोग ने उसे खारिज कर दिया था.
कौन है तेज बहादुर यादव?
तेज बहादुर यादव दक्षिण हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के एक गांव रताकलां से हैं, लेकिन उनका परिवार वर्तमान में रेवाड़ी में रहता है. वह पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. यादव ने कहा, “इन दिनों, मैं अपनी आजीविका कमाने के लिए खेती करने में जुटा हूं” उनकी पत्नी, शर्मिला यादव, मैट्रिकुलेट, बावल में एक कारखाने में मजदूर के रूप में काम करती हैं.