रेवाड़ीः उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर ने हुंकार भर दी है. गुरुवार को तेज बहादुर अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर रवाना हो चुके हैं.
PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए वाराणसी रवाना हुए तेज बहादुर - रेवाड़ी
उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर ने हुंकार भर दी है.
इस दौरान तेज बहादुर ने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपने माता-पिता और बड़ों से आशीर्वाद लेकर जा रहा हूं. ग्रामीणों ने मुझे वंदे मातरम और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ रवाना किया है.
पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर के पिता शेर सिंह ने बताया कि जो परिवार की परंपरा थी उनका उसीको आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने बताया कि उनके पिताजी ने पहले देश की रक्षा के लिए काम किया और अब उनका बेटा ये काम कर रहा है.