रेवाड़ी:हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड में इजाफा होना जारी है. गुरुवार शाम को गुरुग्राम, रेवाड़ी के कई इलाको में हल्की बारिश हुई. रेवाड़ी में आसमान से बिजली गिरने से एक 10 साल की किशोरी की मौत हो गई.
आसमानी बिजली गिरने से किशोरी की मौत
13 साल की रिया पुत्री देवेंद्र अपने मां के साथ शाम को पशु चारा लाने के लिए खेत कि ओर जा रही थी. उस समय उसकी मां बच्ची के बीच का फासला सिर्फ 2 कदम का था.