हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रश्न हल नहीं कर पाया तो महिला टीचर ने डंडे से कर दी पिटाई, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती छात्र - Teacher tortured student in Rewari

रेवाड़ी में प्रश्न हल नहीं करने पर एक महिला टीचर ने छात्र की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. छात्र के शरीर पर डंडों की मार से पड़े नीले निशान देखकर अभिभावकों ने उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जब ये मामला जिला उपायुक्त के संज्ञान में आया तो उन्होंने पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

teacher beats student in rewari.

By

Published : Nov 14, 2019, 9:57 AM IST

रेवाड़ी: जिले के गांव सहारनवास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र को महिला टीचर द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. इस स्कूल में नारनौल रोड स्थित कनूका मोड निवासी कुनाल और उसका चचेरा भाई इमेश 7वीं कक्षा में पढ़ते हैं.

सोमवार और मंगलवार को किन्हीं कारणों से कुनाल स्कूल नहीं जा पाया. बुधवार को महिला टीचर ने ब्लैक बोर्ड पर प्रश्र हल करने के लिए कुनाल को बुलाया, लेकिन मंगलवार को स्कूल में नहीं आने के कारण वो इस प्रश्न को हल नहीं कर पाया. जिससे खफा होकर महिला टीचर ने उसकी डंडे से पिटाई शुरु कर दी. टीचर ने इतना पीटा कि उसके शरीर पर नीले निशान पड़ गए.

पिटाई के कारण छात्र के पैरों पर पड़े चोट के निशान.

मैडम ने की पिटाई

इमेश ने बताया कि कुनाल बार-बार मैडम से पिटाई नहीं करने की गुहार लगाता रहा और जब उसने पिटाई से बचने के लिए डंडे को पकड़ लिया तो उसकी और ज्यादा पिटाई की. वो बार-बार मैडम से ‘मत मारो-मत मारो’ कहता रहा, लेकिन मैडम पीटती रही. कुनाल के अलावा मैडम ने क्लास में और भी कई बच्चों की पिटाई की.

ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कुनाल

बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोपहर को कुनाल अपने भाई के साथ घर पहुंचा तो उसके भाई ने अपने माता-पिता को टीचर द्वारा की गई पिटाई के बारे में बता दिया. उन्होंने उसके शरीर पर मार के नीले निशान देखने के बाद उसे तुरंत रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.

ये भी पढे़:-मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम की डिनर डिप्लोमेसी, मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों के साथ हुआ मंथन

जिला उपायुक्त के पास पहुंचा मामला

मामला इतनी तेजी से फैला कि जिला उपायुक्त तक जा पहुंच गया. उन्होंने पुलिस से तुरंत इस मामले में कार्रवाई करने को कहा. कुनाल का मेडिकल कराने के बाद इसकी सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दे दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details