हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में टीचर के गले से बाइक सवार बदमाशों ने छीनी चेन - रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना

रेवाड़ी जिले में चेन स्नैचिंग की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बार स्नैचर ने एक अध्यापिका (Teacher chain snatching in Rewari) को अपना शिकार बनाया. स्कूल टीचर सुबह जब बस पकड़ने पैदल जा रही थी तभी बाइक सवार ने उनकी चेन झपट ली.

रेवाड़ी में टीचर की चेन स्नैचिंग
रेवाड़ी में टीचर की चेन स्नैचिंग

By

Published : Sep 10, 2022, 10:46 PM IST

रेवाड़ी: जिले में चेन स्नेचिंग (chain snatching in rewari) गिरोह लगातार वारदात को अंजाम दे रहा है. वारदात उस वक्त हुई जब स्कूल जाने के लिए रेवाड़ी शहर में एक निजी स्कूल की अध्यापिका बस पकड़ने जा रही थी. उसी समय पहुंचे बाइकर्स ने सोने की चेन छीन ली. स्कूल जाने के लिए जैसे ही महिला टीचर बाइपास पर बस पकड़ने के लिए आगे बढ़ी, उसमय बाइक पर सवार चेन स्नैचर पहुंच गये. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने स्नैचिंग का केस दर्ज कर लिया है.

पीड़ित दिल्ली के पालम निवासी मोनिका यादव फिलहाल रेवाड़ी के सेक्टर-4 में किराये पर रहती हैं. वह बीपीएस स्कूल में मैथ की अध्यापिका हैं. रोजाना की तरह सुबह साढ़े 7 बजे वह स्कूल जाने के लिए घर से पैदल निकली थीं. मोनिका को बाइपास स्थित कर्नल राम सिंह चौक से स्कूल बस पकड़नी थी. सेक्टर-4 स्थित सैनिक स्कूल के साथ सर्विस रोड पर पहुंची तभी पीछे से एक बाइक सवार आया और उनके गले पर झपट्टा मारकर 2 तोला सोने की चेन छीन ली.

मोनिका ने शोर भी मचाया, लेकिन उस वक्त सड़क पर उनके अलावा कोई दूसरा नजर नहीं आया. बाइक सवार राजेश पायलट चौक रेवाड़ी की तरफ भाग गये. शिकायतकर्ता मोनिका के अनुसार बदमाश काले रंग की बाइक पर थे. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने तेजी से बाइक दौड़ा दी, जिसके वजह से वह उसके नंबर नहीं देख सकी. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने स्नैचिंग का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे बदमाश का पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में चेन स्नैचिंग, मंदिर गई महिला से चेन लूटकर फरार हुए बाइक सवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details