हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Tanker driver murder case: रेवाड़ी मे टैंकर चालक की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी, लूट के इरादे से किया था मर्डर - blind murder in rewari

रेवाड़ी में टैंकर चालक की हत्या (Tanker driver murder case) मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में शामिल एक आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी बाहर है.

Tanker driver murder case
Tanker driver murder case

By

Published : Feb 18, 2023, 11:16 AM IST

रेवाड़ी: 13 फरवरी को रेवाड़ी दिल्ली जयपुर हाईवे हीरो कट पर टैंकर चालक की हत्या करने के मामले में घारूहेडा सेक्टर-6 थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों पर टैंकर में चालक की हत्या करने का आरोप है. गिरफ्तार किया गया आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला फर्रुखाबाद का रहने वाला संतोष वहीं दूसरा आरोपी जिला शहजानपुर की भोती नई बस्ती का रहने वाला अर्जुन बताया जा रहा है.

पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई हेमेंद्र ने बताया था कि 13 फरवरी की शाम को चालक रतनपाल की अपनी भाई से बात हुई थी. पीड़ित ने बताया कि वह हरियाणा की जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर गया हुआ था. लेकिन वहां जाने के बाद वह घर नहीं लौटा. पीड़ित ने बताया कि उसके पास फोन आया कि पीड़ित के भाई का शव उसी टैंकर में पड़ा है, जिससे वह गया हुआ था. रेवाड़ी पहुंचकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी. वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस की मानें तो टैंकर चालक की हत्या की आशंका जताई गई.

जांच पड़ताड़ में पता चला है कि टैंकर चालक की लूट के इरादे हत्या की गई थी, क्योंकि जिस टैंकर को लूटना था उस टैंकर में केमिकल बहुत महंगा है. पुलिस के मुताबिक केमिकल के ट्रक को लूटने के लिए चालक की तीन युवकों ने मिलकर हत्या की थी. पुलिस ने इस मामले में दो को गिरफ्तार कर लिया है और एक फरार चल रहा है. जानकारी के मुताबिक घटना का पता लगाने के लिए पुलिस टैंकर चालक कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी गई.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर: टैंकर में मिली चालक की लाश, लूट के लिए गला घोंटकर हत्या का अंदेशा

घटना से पहले का सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने देखा तो उसमें टैंकर मे तेल डलवाते हुए एक युवक ढाबे पर बैठे दो लोगों के साथ बातचीत करता नजर आया. इसी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को कार्रवाई करते हुए उनकी पहचान तुरंत की और गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम संतोष व अर्जुन को है. जिसमें से एक आरोपी अभी फरार चल रहा है उसकी भी तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details