रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी की रेखा चौकन ने हिमालय की 6180 मीटर ऊंची पर्वतमाला को फतह किया है. रेखा ने ये उपलब्धि 9 दिन में हासिल की है. रेखा ने जिस चोटी को फतह किया है, उसे इमजा आइसलैंड पीक के नाम से भी जानते हैं. रेखा चौकन एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो केरला में जॉब कर रही है. रेखा ने बताया कि वह कोई पर्वतारोही नहीं है, मगर अब वह किसी अच्छे पर्वतारोही से कम भी नहीं है. यह प्रेरणा उसको अपनी बड़ी बहन सुनीता चौकन से मिली है जो 2011 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देती हुई माउंट एवरेस्ट को फतह कर गई थी. फिर अपनी बहन से प्रेरणा लेकर रेखा चौकन ने किलिमंजारो चोटी को फतह किया और अब इमजा आइसलैंड पीक को फतह किया है.
रेखा ने 12 अप्रैल 2019 को रात 2 बजे चढ़ाई शुरू की थी. रेखा ने बताया कि हमारे ग्रुप में 6 लोग थे, जिसमें एकमात्र वही महिला थी. फाकडिंग, नामचि बाजार, टेंग और चुकुंग के रास्ते उन्होंने इमजा को फतह किया है.
रेखा ने बताया कि एक बार ऐसा समय भी आया जब चुकुंग में भारी बर्फबारी हो रही थी. उस समय ऑक्सीजन की बहुत कमी हो गई और भयंकर ठंड की वजह से उसका सिर बुरी तरह दर्द करने लगा और ऐसा लगा कि अब आगे बढ़ना मुश्किल है और जान जा सकती है.