रेवाड़ीः भाजपा संसदीय बोर्ड में शामिल हुई हरियाणा की भाजपा नेता डा सुधा यादव को उनके गांव में सम्मानित (Sudha Yadav honored in Rewari) किया गया. उनके सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Minister Bhupendra Yadav) भी पहुंचे थे. भूपेंद्र यादव ने सम्मान समारोह में कहा कि सुधा यादव को संसदीय बोर्ड में शामिल कर भाजपा ने अहीरवाल का सम्मान किया है. डॉ. सुधा यादव ने 25 साल पार्टी के लिये मेहनत की है जिसका फल उन्हें मिला है. भूपेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सामान्य कार्यकर्ता भी शीर्ष पद तक पहुंच सकता है.
सम्मान समारोह में रेवाड़ी से भाजपा नेता सुधा यादव (Sudha Yadav BJP leader from Rewari) ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मदारी दी है उसे पूरी मेहनत व निष्ठा से निभायेंगी. उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन ने जो विश्वास उन पर जताया है उस पर पूरा उतरने के लिये वो कड़ी मेहनत करेंगी. डॉ. सुधा यादव ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें भाई-भतीजावाद नहीं है. पार्टी में कोई भी कार्यकर्ता मेहनत कर उच्च पद तक पहुंच सकता है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के सम्मान समारोह में पहुंचे थे जो बड़े राजनीतिक मायने रखता है.