हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार - रेवाड़ी ताजा समाचार

रेवाड़ी में सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सब इंस्पेक्टर ड्यूटी पर तैनात थे. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

sub inspector died in rewari
रेवाड़ी में सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत

By

Published : Dec 30, 2022, 7:04 AM IST

रेवाड़ी: जिला सचिवालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार की रात को ड्यूटी के दौरान एक सब इंस्पेक्टर का हृदयाघात से निधन हो (sub inspector died of heart attack in rewari) गया. सब इंस्पेक्टर के निधन से पुलिस विभाग में भी शोक छाया रहा. बृहस्पतिवार को उनके पैतृक गांव भांखरी में पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी.

अजीत सिंह काफी समय तक सीआइडी में भी तैनात रहे थे. कुछ दिन पहले ही उनकी एएसआई से एसआई पद पर पदोन्नति हुई थी. बृहस्पतिवार को माडल टाउन थाना पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया. गांव भांखरी में उनका अंतिम संस्कार किया गया और पुलिस के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी (sub inspector died in rewari) दी. परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे व एक बेटी है. एसआई के निधन पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने शोक जताया है.

यह भी पढ़ें-करनाल में सड़क हादसा, बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

एसआई के निधन पर पुलिस अधिकारियों ने भी शोक जताया है. जिला महेंद्रगढ़ के गांव भांखरी (Bhankhri Village Mahendragarh) के रहने वाले 55 वर्षीय अजीत सिंह हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में उनकी ड्यूटी रेवाड़ी में थी. बुधवार की रात को उनकी ड्यूटी जिला सचिवालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थी. रात को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई.

वह जांच के लिए अस्पताल गए और दवा लेकर वापस ड्यूटी पर आ गए. बृहस्पतिवार की तड़के करीब चार बजे फिर से उनकी तबीयत खराब हो गई. साथी कर्मचारी उन्हें अस्पताल ले जाने लगे तो वह अचेत होकर गिर गए. उन्हें तुरंत महाराणा प्रताप चौक स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत कारण हृदयाघात होना बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details