हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्लासरूम में छात्रा के सुसाइड मामले ने पकड़ा तूल, प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - माजरा श्योराज सरकारी स्कूल

रेवाड़ी में स्कूल के क्लासरूम में छात्रा के कथित आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. छात्रा के परिजनों और आस-पास के गांव के ग्रामीण लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया जाए. गुरुवार को ग्रामीण जिला सचिवालय पर प्रदर्शन करने पहुंच गये.

Majra Sheoraj Government School rewari
Majra Sheoraj Government School rewari

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 24, 2023, 4:11 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 4:17 PM IST

रेवाड़ी: जिले के गांव माजरा श्योराज में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने स्कूल के अंदर ही कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी. छात्रा के सुसाइड का ये मामला अब तूल पकड़ने लगा है. छात्रा की मौत के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. घटना के बाद से ही ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में ग्रामीणों ने गुरुवार को रेवाड़ी जिला सचिवालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग की.

घटना 11 अगस्त की है. रेवाड़ी के गांव माजरा श्योराज सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 साल की छात्रा ने क्लास रूम के अंदर ही कथित रूप से सुसाइड कर लिया था. मौत से पहले छात्रा ने अपने नोटबुक में सुसाइड करने की वजह भी लिखी थी. इस नोट में उसने स्कूल के ही एक टीचर को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था. परिजनों का आरोप है कि छात्रा अपना विषय बदलना चाहती थी लेकिन टीचर इसकी अनुमति नहीं दे रहा था. मानसिक प्रताड़ने से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें-12 क्लास की छात्रा ने स्कूल में की आत्महत्या, टीचर पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

इस मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने अध्यापक को गिरफ्तार भी कर लिया है लेकिन ग्रामीण प्रिंसिपल की गिरफ्तारी पर अड़े हैं. मृतक छात्रा के पड़ोसी गांव मांढैया की काफी छात्रा इसी सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं. सुसाइड केस के बाद छात्राओं ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया. इसके साथ ही अपने गांव मांढैया में लगातार विरोध प्रदर्शन भी कर रही हैं. छात्राओं का कहना है कि तब तक स्कूल नहीं जाएंगे जब तक प्रिंसिपल को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती. गांव वालों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में जांच जरूर कर रही है लेकिन सही ढंग से नहीं कर पा रही है. लोगों का आरोप है कि प्रिंसिपल इस मामले की मास्टरमाइंड है.

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों से बात करने के लिए डीएसपी पवन कुमार पहुंचे.

छात्रा को मिर्गी के दौरे आते थे. मौत वाले दिन भी उसको मिर्गी का दौरान आए थे. उसकी तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. मेरे ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. जल्दी ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. स्नेहलता, स्कूल प्रिंसिपल

गुरुवार को प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के बीच पहुंचकर डीएसपी पवन कुमार ने उनकी समस्या सुनी और आश्वासन दिया कि पूरे प्रकरण के मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है. डीएसपी पवन कुमार ने बताया है कि इस मामले में आरोपी अध्यापक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. दो दिन में ही इस पूरे मामले के प्रकरण की जांच पूरी कर ली जाएगी और उच्च अधिकारी को सौंप दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Suicide In School: प्रिंसीपल की गिरफ्तारी के लिए यूनीफार्म पहन धरने पर बैंठीं 50 छात्राएं

Last Updated : Aug 24, 2023, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details