रेवाड़ी:जिला के गांव जैतडावास में एक छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के सही कारणों का तो अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन परिजन उसे कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान बता रहें हैं. भाड़ावास गांव पुलिस चौकी ने फिलहाल सामान्य कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. आगे की जांच शुरू कर दी है.
गांव जैतडावास निवासी 22 वर्षीय दीपिका रेवाड़ी स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में बीए फाइलन की पढ़ाई कर रही थी. बताया जा रहा है कि छात्रा दीपिका कॉलेज खेलों में भी अव्वल स्थान पर रहती थी. परिजनों के मुताबिक छात्रा मानसिक पीड़ा से जूझ रही थी. देर रात अज्ञात कारणों के चलते दीपिका ने अपने घर के आंगन में टीन शेड पर लगे एंगल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह उसका शव फंदे से झूलता हुआ देख परिजनों ने इसकी सूचना भाड़ावास गांव पुलिस को दी.