हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी बस स्टैंड पर आवारा पशुओं का उत्पात, नगर परिषद नहीं दे रहा ध्यान - stray animals in rewari bus stand

आवारा पशु प्रतिदिन इस बस स्टैंड में आकर उत्पात मचाते रहते हैं. रोडवेज कर्मचारी नगर परिषद को कई बार जानकारी दे चुके हैं लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि अब तक इन आवारा पशुओं की वजह से दो रोडवेज चालक अपनी जान गंवा चुके हैं.

stray animals in rewari bus stand
रेवाड़ी बस स्टैंड में आवारा पशुओं का उत्पात

By

Published : Mar 1, 2020, 9:32 AM IST

रेवाड़ी:जिले के बस स्टैंड में आवारा पशुओं का उत्पात हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. आवारा पशु बस स्टैंड में घुसकर उत्पात मचाते रहते हैं. जिसके कारण कभी-कभी यात्री घायल हो जाते हैं. बस स्टैंड के कर्मचारियों ने दावा किया कि नगर परिषद को कई बार इसकी जानकारी दी गई है लेकिन नगर परिषद की नींद खुलती ही नहीं.

नगर परिषद नहीं दे रहा इस तरफ ध्यान

रोडवेज परिचालक मुकेश बताते हैं कि इस बारे में नगर परिषद को कई बार जानकारी दी जा चुकी है लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अब तक इन आवारा पशुओं की वजह से दो रोडवेज चालक अपनी जान गंवा चुके हैं.

रेवाड़ी बस स्टैंड पर आवारा पशुओं का उत्पात

उन्होंने बताया कि कई दफा तो ये सांड अचानक बस के सामने आ जाते हैं. जिसकी वजह से अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है. अचानक ब्रेक लगाने की वजह से लोग चोटिल हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि इन सांडों की वजह से कई बार यात्री घायल हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: पलवल के अल्लिका गांव में पशुपालक चिकित्सा शिविर का आयोजन

वहीं रोडवेज के प्रवक्ता देवेंद्र तिवारी बताते हैं कि सांडों के उत्पात मचाने के चलते लगातार खतरा बना रहता है. उन्होंने कहा कि इन सांडों को खदेड़ने के लिए चार कर्मचारी लगाए गए हैं, लेकिन ये सांड एक रास्ते से निकलते हैं ते दूसरे रास्ते से आ जाते हैं. इस वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details