रेवाड़ी: रेवाड़ी जिला के बावल कस्बे में उस वक्त तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब अंबेडकर अनुयायी डॉ. भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा निकाल रहे थे. जैसे ही यात्रा बावल के मोहल्ला जटवाड़ा में पहुंची तो कुछ असामाजिक तत्वों ने शोभायात्रा पर पथराव शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, विरोध करने पर कई लोगों के साथ मारपीट भी कर डाली.
इन असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने महिलाओं तक को भी नहीं बख्शा तथा कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए. घटना के दौरान शोभा यात्रा को रोक लोगों की भारी भीड़ थाने के सामने एकत्रित हो गई. मौके पर पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा भारी पुलिस बल के साथ बावल थाना पहुंचे. उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में किया. लोगों को समझा बुझाकर वापस अंबेडकर पार्क में भेजा.