रेवाड़ी:पिता के दूसरी शादी करने से नाराज चल रही बेटी ने अपनी सौतेली मां पर चाकू से हमला कर दिया. बेटी ने अपनी सौतेली मां की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे शहर के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, साधुशाह नगर रेवाड़ी निवासी नरेन्द्र की पत्नी कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी, जिसकी वजह से उसकी 10 साल पहले मौत हो गई.
पहली पत्नी से दो बेटियां और एक बेटा है. एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी घर पर ही रहती है. 5 जनवरी को पिता नरेन्द्र ने ललिता नाम की एक महिला से दूसरी शादी कर ली. मूलरूप से यूपी के प्रयागराज की रहने वाली महिला रेवाड़ी में जॉब के सिलसिले से आई थी. इसी दौरान उसकी नरेन्द्र से मुलाकात हो गई. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. महिला की माने तो शादी से पहले उसने खुद नरेन्द्र की दोनों बेटियों से रजामंदी ली थी. लेकिन इसके बाद अचानक दोनों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया. आरोप है कि दोनों बेटियां पिता की दूसरी शादी करने से नाराज हैं.