हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: रेवाड़ी में महिलाओं के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू - rewari womens bus service

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रेवाड़ी में महिला बसों का संचालन शुरू किया गया. महिला यात्रियों ने रोडवेज के इस कदम को खूब सराहा है. साथ ही कहा है कि महिला बसों का संचालन हमेशा जारी रहना चाहिए, ताकि महिलाएं सुरक्षित यात्रा कर सकें.

special bus service started for women's in rewari
special bus service started for women's in rewari

By

Published : Mar 8, 2021, 3:05 PM IST

रेवाड़ी:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज पूरी दुनिया भर के साथ रेवाड़ी में भी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. महिला दिवस के अवसर पर पिछले वर्ष महिला स्पेशल बसों का संचालन किया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इनके संचालन को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था.

वहीं अब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक बार फिर से रेवाड़ी रोडवेज डिपो ने महिला बसों को हरी झंडी दिखाकर सड़कों पर दौड़ाया गया है. ट्रैफिक प्रबंधक ऋतु शर्मा ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिला समाज की जननी होती है. उन्होंने कहा कि हमें महिला सुरक्षा और उनके सम्मान के लिए कदम उठाने चाहिए, ताकि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी बेहतर प्रस्तुति दें सकें.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: रेवाड़ी में महिलाओं के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू

ये भी पढ़ें-कहानी सशक्त नारी की: पति ने की बॉर्डर की पहरेदारी, पत्नी ने खेतों की रक्षा के लिए उठा ली बंदूक

उन्होंने कहा कि महिला दिवस पर महिला बसों का संचालन करना उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. महिला यात्रियों का कहना था कि ये महिला स्पेशल बसें निरंतर चलानी चाहिए, ताकि महिलाएं अपने गंतव्य तक सुरक्षित सफर कर सकें. उन्होंने कहा कि इनका संचालन सरकार द्वारा रोका ना जाए, ताकि हर वर्ग की महिला इनका लाभ उठा सके.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला छात्राओं ने मांग करते हुए कहा कि ये महिला बसें बराबर चलती रहें तो बेटियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचने में मदद मिलेगी. अब देखना होगा की आज चलाई गई महिला बसों का संचालन रोडवेज द्वारा कब तक जारी रखा जाएगा.

ये भी पढे़ं-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: फरीदाबाद में महिलाओं के लिए दौड़ का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details