रेवाड़ी:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज पूरी दुनिया भर के साथ रेवाड़ी में भी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. महिला दिवस के अवसर पर पिछले वर्ष महिला स्पेशल बसों का संचालन किया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इनके संचालन को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था.
वहीं अब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक बार फिर से रेवाड़ी रोडवेज डिपो ने महिला बसों को हरी झंडी दिखाकर सड़कों पर दौड़ाया गया है. ट्रैफिक प्रबंधक ऋतु शर्मा ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिला समाज की जननी होती है. उन्होंने कहा कि हमें महिला सुरक्षा और उनके सम्मान के लिए कदम उठाने चाहिए, ताकि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी बेहतर प्रस्तुति दें सकें.
ये भी पढ़ें-कहानी सशक्त नारी की: पति ने की बॉर्डर की पहरेदारी, पत्नी ने खेतों की रक्षा के लिए उठा ली बंदूक