रेवाड़ी: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के समधी और गाजियाबाद विधानसभा से सपा विधायक जितेंद्र यादव शुक्रवार को रेवाड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने कैप्टन अजय यादव की मां को श्रद्धांजलि भेट कर परिवार को सांत्वना दी.
मीडिया से बात करते हुए सपा विधायक जितेंद्र यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार की जननी है. आज हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है. भारतीय जनता पार्टी जीरो टॉलरेंस की बात करती थी, लेकिन आज फर्जी डिग्रियों पर यूपी में भर्तियां हो रही हैं.
वहीं गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सभी दल कहते थे कि चीन भारत में घुसपैठ कर रहा है, लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपाइयों ने किसी की नहीं सुनी. उस वक्त बीजेपी ने सभी को झूठा बताया, लेकिन अब चीन ने कायराना हरकत करते हुए भारत के 20 जवानों को मारा है.
जितेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी चीन के साथ मिलकर देश को आर्थिक रूप से कमजोर करने में जुटी है. आज लोगों के सामने बीजेपी का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है. आज देश को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है, लेकिन आज भी बीजेपी सर्वदलीय बैठक के लिए सभी सभी दलों को बुलावा तक नहीं दे पाई.