रेवाड़ी:जिला सचिवालय सभागार में एसपी दीपक सहारण जिले के तमाम डीएसपी,एसएचओ और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को जनता की भलाई में कार्य करने का मूल मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी जनता को न्याय दिलाने की सोच के साथ काम करें. जिससे जनता महसूस करे कि पुलिस सुरक्षा को लेकर पुरी तरह से सतर्क है. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी अच्छा काम करेगा उसको प्रोत्साहित किया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि लापरवाही से काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
महिला एवं बाल अपराध पर लगाम हमारी प्राथमिकता है: एसपी
एसपी दीपक सहारण ने पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि महिला एवं बाल अपराध पर शिकंजा कसना पुलिस की प्राथमिकता में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई भी शिकायत उन्हें मिली तो वे तुरंत बगैर समय बर्बाद किए केस दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करे. इसके अलावा महिला हेल्प लाइन नंबर 1091 पर आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई कर परिवादी को उससे अवगत कराया जाए.