रेवाड़ी: बैंक का लोन नहीं चुकाने पर महिला को गिरफ्तार करने आई पुलिस पर महिला के पति के साथ अभद्रता का आरोप लगा है. अभद्रता से आहत होकर महिला के पति ने सुसाइड कर लिया. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
भाड़ावास चौकी इंचार्ज रेनू और सिपाही संदीप को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को मृतक अमर सिंह के परिजन पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण से मिलने पहुंचे. परिजनों ने सुसाइड मामले में जल्द कार्रवाई की मांग उठाई.
राजगढ़ सुसाइड मामले में SIT गठित, देखें वीडियो ये भी पढ़ेंः-'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना के तहत मिलेगी 24 घंटे बिजली, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने केस में नामजद चौकी इंचार्ज और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया. पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची मृतक की पत्नी निर्मला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने चौकी इंचार्ज और सिपाही द्वारा की पिटाई की वजह से आत्महत्या की है.
उन्होंने बताया कि मामले में नामजद चौकी प्रभारी रेनू के साथ हेड कॉन्सटेबल संदीप को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनके स्थान पर नए पुलिस अधिकारियों को चौकी में लगा दिया गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्हें डराया जा रहा है, जिससे उन्हें भय बना हुआ है.