हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रही भाई-बहन की ये जोड़ी

नंदनी और उसके भाई हर्ष ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा औषधीय पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कानोट गेट पुलिस चौकी में पहले पौधारोपण किया. उसके बाद वाहन चालकों को हर्बल पौधे भेंट कर औषधीय पौधे लगाने का संदेश दिया.

sister nandini and brother harsh did plantation in rewari
रेवाड़ी:पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रही भाई-बहन की ये जोड़ी

By

Published : Jul 16, 2020, 1:21 PM IST

रेवाड़ी: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन की वजह से प्रकृति का शुद्ध और असली रूप देखने को मिला था, लेकिन अब अनलॉक होने के बाद फिर से पर्यावरण दूषित होने लगा है. ऐसे में पर्यावरण को फिर से शुद्ध रखने और अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए रेवाड़ी की भाई-बहन की जोड़ी ने पौधारोपण किया और लोगों को औषधीय पौधे वितरित किए.

विकास नगर की रहने वाली छात्रा नंदनी और हर्ष ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा औषधीय पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कानोट गेट पुलिस चौकी में पहले पौधारोपण किया. उसके बाद वाहन चालकों को हर्बल पौधे भेंट कर औषधीय पौधे लगाने का संदेश दिया.

पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रही भाई-बहन की ये जोड़ी

छात्रा नंदिनी ने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों को अपनी इम्यूनिटी बढ़ानी चाहिए. छात्रा ने हर्बल पौधों के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए तुलसी, अश्वगंधा, एलोवेरा और सदाबहार जैसे औषधि पौधों को अपने जीवन में स्थान देना चाहिए, क्योंकि औषधीय पौधे इंसान के हर समय में काम आने वाले पौधे हैं.

आपको बता दें कि भाई-बहन की ये जोड़ी पिछले कई सालों से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रही है. छात्रा नंदिनी पॉलिथीन बैग की जगह कपड़े से बने थैले लोगों का इस्तेमाल करने के लिए जागरुक करते हुए अब तक 10, 000 से ज्यादा कपड़े के थैले बना कर निशुल्क भेंट कर चुकी हैं.

ये भी पढ़िए:जिस कोविड वार्ड के नाम से भी डरते हैं हम और आप, वहां कैसे काम करते हैं कोरोना वॉरियर्स?

नंदिनी और उसके भाई हर्ष की पर्यावरण के प्रति लगन को देखते हुए जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह भी उनका हौसला बढ़ाने उनके घर आकर उन्हें बधाई दे चुके हैं. इतना ही नहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा कर हरियाणा वासियों को पर्यावरण बचाने का संदेश दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details