रेवाड़ी: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन की वजह से प्रकृति का शुद्ध और असली रूप देखने को मिला था, लेकिन अब अनलॉक होने के बाद फिर से पर्यावरण दूषित होने लगा है. ऐसे में पर्यावरण को फिर से शुद्ध रखने और अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए रेवाड़ी की भाई-बहन की जोड़ी ने पौधारोपण किया और लोगों को औषधीय पौधे वितरित किए.
विकास नगर की रहने वाली छात्रा नंदनी और हर्ष ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा औषधीय पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कानोट गेट पुलिस चौकी में पहले पौधारोपण किया. उसके बाद वाहन चालकों को हर्बल पौधे भेंट कर औषधीय पौधे लगाने का संदेश दिया.
छात्रा नंदिनी ने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों को अपनी इम्यूनिटी बढ़ानी चाहिए. छात्रा ने हर्बल पौधों के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए तुलसी, अश्वगंधा, एलोवेरा और सदाबहार जैसे औषधि पौधों को अपने जीवन में स्थान देना चाहिए, क्योंकि औषधीय पौधे इंसान के हर समय में काम आने वाले पौधे हैं.