रेवाड़ी:देश और प्रदेश में शिवरात्रि का पावन पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया. वहीं रेवाड़ी के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. रेवाड़ी के प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ नजर आया. बारा पत्थर स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर शहर से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर है. इसके बावजूद भी यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली.
माना जाता है कि भूतेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा जो भी मन्नत सच्चे मन से मांगी जाती है, वो पूरी हो जाती है. इसीलिए शहर को छोड़कर तीन किलोमीटर दूर भूतेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था सबसे ज्यादा है.
मंदिर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार शिवरात्रि का पावन पर्व मनाया गया. मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले ही सभी श्रद्धालुओं को सैनिटाइज किया गया. साथ ही उन श्रद्धालुओं की एंट्री पर बैन लगाया गया है, जो मास्क नहीं लगाकर आए थे.